Kumbh Mela Special Train : बिहार से महाकुंभ मेला के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन, जानें- टाइम टेबल..

2025 Kumbh Mela Special Train List : क्या आप भी बिहार से हैं और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 महाकुंभ मेला देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि 2025 महाकुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में ट्रेन में तो अत्यधिक भीड़ होनी ही है. इसीलिए श्रद्धालु की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे बिहार से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है….

जानकारी के मुताबिक, बिहार से कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ऐसे में अगर आप भी 2025 महाकुंभ मेला में गंगा स्नान करने की सोच रहे है तो, सबसे पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. क्योंकि कई श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं होती है, ऐसे में यहां आपको सभी स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तार से बताएंगे…

05559 सहरसा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी को सहरसा से 09:00 बजे खुल कर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी. जबकि, वापसी में 05560 टुंडला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को टुंडला से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

Station Name & CodeArrivesDepartsHalt TimeDistanceAvg. Delay
Day 1
Saharsa Jn (SHC)Start09:000.0 km
Simri Bakhtiyarpur (SBV)09:2409:262m16.9 km
Mansi Jn (MNE)10:4510:472m42.4 km
Khagaria Jn (KGG)10:5710:592m51.2 km
Begusarai (BGS)11:3511:372m91.3 km
Mokama (MKA)12:4512:472m125.3 km
Barh (BARH)13:0813:102m151.1 km
Bakhtiyarpur Jn (BKP)13:2513:272m169.2 km
Rajendra Nagar Terminal (RJPB)14:3014:322m211.9 km
Patna Jn (PNBE)14:4514:5510m214.5 km
Danapur (DNR)15:1515:172m224.2 km
Ara Jn (ARA)15:4715:492m263.5 km
Buxar (BXR)16:4516:472m332.0 km
Pt. DD Upadhyaya Jn (DDU)19:4019:5010m425.9 km
Chunar Jn (CAR)20:3320:352m457.9 km
Mirzapur (MZP)21:0021:022m489.1 km
Prayagraj Jn (PRYJ)23:1023:2010m578.5 kmNo Delay
Day 2
Fatehpur (FTP)00:3800:402m695.3 km
Govindpuri (GOY)02:0002:055m774.3 km
Etawah Jn (ETW)04:2804:302m909.8 km
Tundla Jn (TDL)06:30End1001.5 km

05561 सहरसा- टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 22 और 27 फरवरी सहरसा से 09:00 बजे खुलकर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी. जबकि, वापसी में 05562 टुंडला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 और 28 फरवरी टुंडला से 16:20 बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

05563 सहरसा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को सहरसा से 06:10 बजे खुल अगले दिन 01:05 बजे भिंड पहुंचेगी. वापसी में 05564 भिंड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी को भिंड से 03:30 बजे खुल कर 23:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

05205 रक्सौल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को रक्सौल से 22:00 बजे खुलकर अगले दिन 20:15 बजे टुंडला पहुंचेगी. फिर वापसी में 05206 टुंडला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी को टुंडला से 11:20 बजे खुल कर अगले दिन 11:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.