Bihar के इन गरीब परिवारों को मिलेगा 2-2 लाख रूपए, CM Nitish Kumar ने किया बड़ा ऐलान….

Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीबों परिवारों को दो-दो लाख का अनुदान देने का फैसला लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है।

इसी बैठक में बिहार लघु उद्यमी योजना को भी स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत बिहार (Bihar) के चिन्हित 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के किसी एक सदस्य को 2 लाख रूपए का अनुदान दिए जाने का फैसला लिया गया है।

तीन किस्तों में मिलेगा पैसा

बिहार लघु उद्यमी योजना का उद्देश्य बिहार के गरीब परिवार जिनकी आय 6000 रुपए मासिक से भी कम है उस परिवार के एक सदस्य को रोजगार के लिए 2 लाख रूपए का अनुदान देने का सरकार ने फैसला किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अनुदान की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।

पहली किस्त में 25% दूसरी किस्त में 50% और तीसरी किस्त में 25% राशी दी जाएगी। यह योजना 5 वर्ष के लिए लागू की जाएगी। साल 2023-24 में 250 करोड़ रूपए। और साल 2024-25 में 1000 करोड़ रूपए। कुल मिलाकर 1,250 करोड़ की राशी पर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।