Thursday, July 25, 2024
Bihar

Bihar की बेटी Swati के मुरीद हुए PM Modi, ‘राम आएंगे तो अंगना…’,भजन को शेयर कर कही ये बात..

Swati Mishra Singer Bihar  : अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इस सबके बीच बिहार की एक बेटी के भजन ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया है। छपरा की इस बेटी का नाम स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) है।

स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) को अयोध्या राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता मिला है। यहां पर स्वाति अपने मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी। इस कार्यक्रम में स्वाति अपना सबसे लोकप्रिय भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” गाने वाली हैं। दिवाली के समय स्वाति का यह गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।

छाया स्वाति के गायकी का जादू

“राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन आपने भी जरूर सुना होगा। स्वाति मिश्रा ने यह भजन गया है। दिवाली के समय स्वाति का यह गाना इतना वायरल हुआ कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी के जुबान पर यही भजन था। लाखों लोगों ने इस वीडियो पर रील्स भी बनाई। अब स्वाति के इस भजन की लोकप्रियता कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने उनकी इस गाने की प्रशंसा की है।

PM Modi हुए स्वाति के फैन

पीएम मोदी (PM Modi) भी स्वाति (Swati) के मधुर आवाज के फैन हो गए। स्वाति के गाने “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई। क्योंकि खुद भारत के प्रधानमंत्री ने उनके इस गाने को शेयर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘रामलाल के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्र मुग्ध करने वाला है’।

स्वाति मिश्रा के बारे में

स्वाति मिश्रा बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) की रहने वाली हैं। “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” भजन ने स्वाति को देश भर में पहचान दिलाई। उनका यह भजन काफी लोकप्रिय हुआ। फिलहाल स्वाति मुंबई में अपना कैरियर बना रही हैं। स्वाति के तीन यूट्यूब चैनल भी है जिस पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा स्वाति देशभर में स्टेज शो भी करती हैं। अपने देश में ही नहीं बल्कि नेपाल से भी उन्हें स्टेज शो के लिए बुलाया जाता है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।