LPG Cylinder : फटाफट करवा लें अपने गैस सिलेंडर का E-KYC, वरना नहीं मिलेगा सब्सिडी..

Gas Connection E-KYC: घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को अब डिजिटल केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि सभी अपने आधार कार्ड को कनेक्शन डायरी से जुड़वा लें.

इसके लिए उन्हें अपने गैस एजेंसी ऑफिस जाना होगा. जहां उन्हें फ्री में केवाईसी किया जाएगा. क्योंकि यह बायोमेट्रिक केवाईसी है इसलिए जिस व्यक्ति के नाम पर करेक्शन है उसे खुद मौजूद होना होगा.

मिलेगी सब्सिडी

वहीं लोगों को इस केवाईसी के बाद गैस सिलेंडर की खरीद पर सब्सिडी का सीधा फायदा उनके खाते में मिलेगा केंद्र सरकार भी एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दे रही है. जिसमें नियमित सब्सिडी के अलावा आप प्रदेश में सरकारी अपने अनुसार लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं. हालांकि, ऐसे में उस गैस कनेक्शन का असली उपभोक्ता कौन है जिसके लिए वेरिफिकेशन का भी काम किया जा रहा है.

निशुल्क हो रही केवाईसी

बता दें कि, इस केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं को एक भी रुपए खर्च नहीं करना होगा. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी एजेंसी कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा जहां पर उनके आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को लिंक किया जाएगा.

इसके बाद इसका वेरिफिकेशन हो जाएगा कि उस गैस कनेक्शन का असली मालिक कौन है. हालांकि इसकी केवाईसी सिस्टम की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और इसके अंतिम तिथि का भी घोषणा कर दिया गया है 26 जनवरी के बाद कोई भी उपभोक्ता इसका लाभ नहीं उठा सकेगा.