Saturday, July 27, 2024
Bihar

Patna से अयोध्या के सस्ते Lucknow के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, चेक करें स्टॉपेज और किराया..

Patna To Lucknow Vande Bharat Express : पटना से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा। दरअसल, पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। इस रूट की खासियत यह है कि यह ट्रेन बनारस से अयोध्या होते हुए जाएगी।

ऐसे में पटना से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छा साधन बन गया है। इस नए वंदे भारत से काशी विश्वनाथ और रामलला दोनों के दर्शन हो सकेंगे। आइए जानते हैं इस ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में।

क्या है Patna To Lucknow Vande Bharat Express का शेड्यूल?

आपको बता दें कि यह पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल) सप्ताह में 6 दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी। ट्रेन संख्या 22345 सुबह 6.05 बजे पटना से रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1540 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए लोगों को 2765 रुपये चुकाने होंगे।

इस, बीच वापसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22346) दोपहर 3.20 बजे अयोध्या से रवाना होगी और रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसकी एसी चेयर कार के लिए लोगों को 1465 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2700 रुपये चुकाने होंगे। वहीं पटना से अयोध्या जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ है।

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

Patna To Lucknow Vande Bharat Express का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ तक है. ये ट्रेन पटना से निकलकर आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी.

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।