बिहटा में बनेगा Bihar का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 1,453 करोड़ रुपए की मिली वित्तीय मंजूरी…..


Bihta Airport News :
बिहार में एक और भव्य एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इस एयरपोर्ट का टर्मिनल पटना एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। हम बात कर रहे हैं बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) की। इस एयरपोर्ट को पिछले साल ही वित्तीय मंजूरी मिल गई थी। अब प्रशासनिक मंजूरी के साथ टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 126 एकड़ जमीन दी थी, जिसमें से 108 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बिल्डिंग और 18 एकड़ जमीन पर स्टेट हैंगर का निर्माण होना है।

अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी

इसके अलावा आठ एकड़ जमीन की मांग की गयी थी, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। अधिसूचना जारी कर बाकी जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी जाएगी। सात करोड़ रुपये की लागत से आठ फीट ऊंची और चार किमी लंबी चहारदीवारी बनाई गई है। इस एयरपोर्ट को सभी सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिकरण काम अच्छे से पूरा किया गया।

प्रोजेक्ट पर 1453 करोड़ रुपये खर्च होंगे

इस प्रोजेक्ट पर कुल 1,453 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका पहला बजट 800 करोड़ रुपये था, लेकिन निर्माण शुरू होने में पांच साल की देरी के कारण राशि बढ़ गई। इस एयरपोर्ट के निर्माण में अभी करीब 3 साल से अधिक वक्त लग सकता। है वहीं बिहटा हवाई अड्डा पहुंचना दानापुर विहटा एलिवेटेड रोड से आसान हो जायेगा।