पटना-पूर्णिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को लेकर आ गया नया अपडेट…

Share

Bihar Expressway New Update : जैसा कि आप सब लोग जानते हैं बिहार में सड़कों का जाल बिछाने का काम जारी है. इसी क्रम में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे (Patna-Purnia Expressway) और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur-Siliguri Expressway) को लेकर नया अपडेट सामने आया है….

बता दे की सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले दिनों इन दोनों एक्सप्रेस-वे के एलायनमेंट को अनुमति प्रदान की थी. अब इन दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण व DPR की प्रक्रिया आगे बढ़नी है. NHAI से मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण व DPR तैयार किए जाने की प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी. इन दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए 13 जिलों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. NHAI के अधिकारी ने कहा कि दोनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण ग्रीन फील्ड प्राेजेक्ट के तहत किया जाना है. इसलिए जमीन अधिग्रहण तो बड़े स्तर पर होना है….

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 282Km है. इस एक्सप्रेस-वे के लिए 90 मीटर चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके तहत वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा व मधेपुरा में जमीन का अधिग्रहण होना है. लक्ष्य यह है कि अगले 6 माह के अंदर इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो जाए. योजना यह है कि जमीन अधिग्रहण और प्रोजेक्ट के लिए DPR बनाए जाने का काम साथ-साथ चले। सड़क परिवहन मंत्रालय को DPR कंसलटेंट के लिए निविदा करनी है….

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे की लंबाई 568Km है और बिहार में इसके तहत 417Km सड़क का निर्माण कराया जाना है. इस प्रोजेक्ट के एलायनमेंट के तहत पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इस प्राेजेक्ट के लिए 100 मीटर चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण होगा….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019