Friday, July 26, 2024
Railway News

Indian Railway : सीन‍ियर स‍िटीजन की आई मौज! अब Train Ticket पर मिलेगी छूट, जानें-

Indian Railway: पहले ट्रेन (Train) में यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन Senior Citizen को किराए में छूट मिलती थी। मगर कोरोना काल के बाद यह छुट वापस ले ली गई। हालांकि उसके बाद कई बार सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इस छूट को बहाल करने की मांग की जाती रही है। लोकसभा के शीतकाली सत्र में भी विशिष्ट नागरिक के किराए में छूट का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात साफ की है कि ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री को औसतन 53% की सब्सिडी दी जाती है।

सदन में उठी छूट की मांग

सदन के शीतकाली सत्र में जनता दल यूनाइटेड के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना कल के दौरान ट्रेन के सफर में विशिष्ट नागरिकों को मिलने वाली छूट को वापस ले लिया गया था। मगर अब तक इसे वापस नहीं लाया गया है। कौशलेंद्र कुमार ने सरकार से आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलने वाली छूट दोबारा से बहाल की जाए।

सीनियर सिटीजन को मिले लोअर बर्थ

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सरकार से यह निवेदन किया कि विशिष्ट नागरिकों को लोअर बर्थ दी जाने की सुविधा सुनिश्चित की जाए। ताकि उन्हें यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

किसे मिलती है रेल यात्रा छूट?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले ही सदन में यह बात कही थी कि रेलवे ने साल 2019-20 के बीच पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी है। ट्रेन से सफर करने वाले हर व्यक्ति को औसतन 53% सब्सिडी मिल रही है।

इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railway) खास कैटेगरी के पैसेंजर को किराए में छूट देती है। बता दें कि विकलांगों की 4 श्रेणियों, छात्रों की 8 श्रेणियों और रोगियों की 11 श्रेणियों को यह छूट दी जा रही है। अब तक 18 लाख लोग इस छूट का लाभ उठा चुके हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।