चाचा-भतीजे में बन गई बात! पशुपति पारस नहीं लड़ेंगे चुनाव, PM Modi के साथ क्लीयर की बात…

NDA में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद उनके सुर बागी हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि पशुपति पारस (Pashupati Paras) जल्द ही INDIA की तरफ पलटी मार सकते हैं। हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।

पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने RLSP को NDA का अभिन्न अंग बताया है। उन्होंने सभी 40 सीटों पर NDA का समर्थन करने का एलान किया है। ऐसे में अब यह भी तय हो गया है कि पशुपति पारस (Pashupati Paras) हाजीपुर लोकसभा सीट पर भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswa) के खिलाफ चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे।

पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर कर क्या लिखा?

पशुपति पारस ने ‘X ‘ (ट्विटर ) पर पीएम मोदी के साथ एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है

हमारी पार्टी RLSP , NDA का अभिन्न अंग है. पीएम मोदी (PM Modi) हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में NDA देश में 400 से अधिक सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएगी।

पशुपति पारस