रिकॉर्ड: बेगूसराय में अब तक का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में कोरोना के 32 नए मरीज मिले ,मरीजों आंकड़ा पहुंचा 231

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है जहाँ आज 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब इस जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 231 हो गया है जिसमे की सबसे ज्यादा 10 मामले साहेबपुरकमाल से हैं , 6 मामले मटिहानी से , 5 बखरी से, 2-2 मामले बगहा, चेरिया बरियारपुर एवं कैलाशपुर से और 1-1 मामले गोविंदपुर, बीरपुर, राजौरा, सिहमा और महारथपुर से मिले हैं।

वहीं पूरे बिहार में आज 111 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब राज्य में कुल आंकड़ा 3676 पहुंच गया है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 243 मरीज़ सामने आये हैं तो वहीं बेगूसराय में 231 और रोहतास में 202 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बेगूसराय में अभी तक 52 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 1 मरीज़ की मौत भी हुई है।