Begusarai News

Begusarai Station पर सालों से नहीं हुआ है विकास : DRM आए 12 मिनट में औपचारिकता पूरी कर लौट गए

Begusarai Railway Station : बेगूसराय रेलवे स्टेशन को लगातार रेलवे की उपेक्षा का दंश सालों से झेलना पर रहा है। बावजुद रेल अधिकारियों की संजीदगी उक्त रेलवे स्टेशन के लिए नहीं दिख रही। यह एकबार फिर साबित हुआ। जब शनिवार को डीआरएम विवेकभूषण सूद ने मात्र 12 मिनट का स्टेशन निरीक्षण किया।

स्थानीय रेल अधिकारियों ने इस कदर उनको घेरे हुए रखा कि वे मीडिया कर्मी से बात तक नहीं कर पाए। डीआरएम खगड़िया से रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर लौट रहे थे। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उन्होंने अपने निरीक्षण में पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों को दोहराया।

बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नम्बर एक की तरफ वर्षों से बन रहे सर्कुलेटिंग एरिया के निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। रेलवे के करोड़ों राशि खर्च के बाद भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में कोई भी बढोत्तरी नहीं हो सका है। स्थानीय एक्टिविस्ट अमीन हमजा ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button