बिना UPSC क्रैक किए कैसे बनते IAS Officer, आज जान लीजिए ये फॉर्मूला….

संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष सिविल सर्विसेज परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के जरिए आईएएस,आईपीएस समेत 24 विभागों के लिए नियुक्ति की जाती है। यूपीएससी की परिक्षा को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

हर साल 10 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं। जिनमें से केवल 1000 कैंडीडेट्स का चयन होता है। यूपीएससी की परीक्षा पास करना कठिन है। मगर बीना UPSC की परिक्षा पास किए भी IAS बना जा सकता है। तो चालिए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।

बिना यूपीएससी परिक्षा पास किए कैसे बन सकते हैं IAS

बिना UPSC की परीक्षा पास किए आप दो तरीके से आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन सकते हैं। पहला तरीका है राज्य सिविल सर्विस परीक्षा पास करके। वहीं दूसरा तरीका है सिविल सर्विसेज लैटरल एंट्री के जरिए।

पीसीएस से बन सकते हैं आईएएस, जानें नियम

राज्य सिविल सर्विस परीक्षा पास करके भी आईएएस ऑफिसर बना जा सकता है। किसी राज्य की पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद एसडीएम का पद मिलेगा। एसडीम के पद पर 12 से 15 वर्ष काम करने के बाद आईएएस कैडर में प्रमोशन हो सकता है।

पीसीएस अधिकारियों के IAS कैडर में प्रमोशन के लिए एक कमेटी बनाई जाती है। कमेटी के सदस्य केंद्र सरकार के पास आईएएस कैडर में प्रमोट होने वाले अधिकारियों का नाम भेजने के लिए उनके एनुअल कॉन्फीडेंशियल रिपोर्ट का एनालिसिस करते है। और फिर निर्णय लेते हैं। जिसके आधार पर निर्णय लिया जाता है।

कौन से अधिकारी बन सकते हैं PCS से IAS

पीसीएस से आईएएस कैडर में प्रमोट होने के लिए वही अधिकारी योग्य है जिनके ऊपर कोई जांच नहीं चल रही हो। जिनकी उम्र 54 साल से कम हो। और सेवा के दौरान जिनको कोई आरोप पत्र ना मिला हो।

लेटरल एंट्री से ऐसे बन सकते हैं IAS

यूपीएससी की परीक्षा दिए बीना IAS बनने का दूसरा तरीका है लेटरल एंट्री। इसके जरिए डायरेक्टर या सेक्रेटरी लेवल के पद पर नियुक्ति होती है। इसके लिए प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला 40 साल तक का कोई भी अधिकारी अप्लाई कर सकता है।

इस पद के लिए आवेदन देने वाले कैंडिडेट को संबंधित फील्ड में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। बता दें कि लैटरल एंट्री से आईएएस बनने के लिए कैंडिडेट को गठित कमेटी के सामने इंटरव्यू देना होता है। उनकी नियुक्ति 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाती है।