Saturday, July 27, 2024
Bihar

Chirag Paswan : कैसे अभिनेता से राजनेता बने चिराग, देखिए- खूबसूरत फोटो

Chirag Paswan : बिहार के जमुई के सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान बिहार के एक उभरते हुए राजनेता है चिराग पासवान उन युवा नेताओं में शामिल है जिनके पास जनाधार है हाल ही में चिराग पासवान की सुरक्षा को श्रेणी की सुरक्षा में बदल दिया गया के बाद से वो काफी चर्चा में रहे है।

फिल्मों से राजनीति तक का सफर: चिराग पासवान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी वह बॉलीवुड में एक नायक के रूप में स्थापित होना चाहते थे, लेकिन फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए कदम उठाया और राजनीति में एक नई शुरुआत की

एक्टिंग करना मुश्किल: एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने यह पूछे जाने पर कि राजनीति और अभिनय में कौन सा काम ज्यादा मुश्किल है चिराग पासवान ने जवाब दिया कि अभिनय करना ज्यादा मुश्किल है मुझे राजनीति में कोई स्क्रिप्ट फॉलो नहीं करनी पड़ती और ना ही एक्सप्रेशन का ध्यान रखना होता है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।