Bihar

बिहार में बनेगा पूर्वी भारत का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि! जानें- क्या होगा खास..

Bihar Nuclear Power Plant : बिहार में “पूर्वी भारत का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट” की स्थापना को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बताया जा रहा है की इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए बजट में आवश्यक राशि जारी कर दी गई है और समीक्षा भी शुरू हो गई है….

यदि परियोजना सफल होती है, तो पूर्वी भारत का ये “पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट” होगा, जिससे बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों को बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. इस प्लांट में प्लूटोनियम-यूरेनियम के साथ थोरीयम से न्यूक्लियर बिजली बनेगी…

जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले में यह “न्यूक्लियर पावर प्लांट” की स्थापना को लेकर बात चल रही है. लेकिन समस्या यह है कि इस पावर प्लांट के लिए बड़े पैमाने पर पानी की आवश्यकता होगी. लेकिन, नवादा में जल की कमी होने के कारण गंगा नदी से जल आपूर्ति का प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है…

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 2047 तक 100 गीगावॉट न्यूक्लियर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है और बिहार में यह न्यूक्लियर पावर प्लांट इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. यह परियोजना NPCIL और NTPC के ज्वाइंट वेंचर के तहत विकसित की जाएगी. इस प्लांट से बिहार को स्वच्छ और स्थिर ऊर्जा स्रोत मिलेगा….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button