Manish Kashyap : क्या फिर से जेल जाएंगे मनीष कश्यप? इस मामले में दर्ज हुई FIR….

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) एक बार फिर से मुश्किल में फसते नज़र आ रहे है. आपको बता दे की मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) पर बिहार के मोतिहारी जिले में FIR दर्ज की की गई है.

मनीष (Youtuber Manish Kashyap) पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप है. सीओ सुधीर कुमार यादव के बयान पर मनीष (Youtuber Manish Kashyap) पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में मनीष के अलावा 1 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

पुलिस के बयान के मुताबिक, 19 मार्च को मनीष (Youtuber Manish Kashyap) मोतिहारी के दरपा थाना अंतर्गत नरकटिया बाजार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पुलिस जब पहुंची तो देखा कि मनीष कश्यप 2 गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. उनके साथ 10 लोग थे. वह खुद के लिए वोट मांगने की अपील करते हुए लोगों को संबोधित करने लगे. छौड़ादानो सीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

आपको बता दे की मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उन्होंने खुद इसका जिक्र किया है. मनीष (Youtuber Manish Kashyap) का कहना है कि वह बिहार की जनता की मांग पर चुनाव लड़ेंगे. अभी यह तय नहीं हो सका है कि मनीष किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. बता दे की मनीष (Youtuber Manish Kashyap) इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. इसमें मनीष को हार का सामना करना पड़ा था.