Bihar Weather : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता! खेत में धराशायी हुआ गेहूं की फसल..

Bihar Weather Latest Update : बिहार में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। आपको बता दे की इस बेमौसम बारिश से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। बेगूसराय सहित कई जिलों में इस बारिश के चलते फसल के खराब होने की खबर सामने आ रही है।

पटना मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 21 मार्च को बिहार के करीब 10 जिलों में तेज-आंधी के साथ फिर से बारिश के आसार हैं। ऐसा लग रहा है जैसे फागुन में सावन-भादो आ गया हो। जिसमे बेगूसराय, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, खगड़िया और कटिहार में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने इस बेमौसम बारिश से किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। लोगों को भी खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है। बेगूसराय, गया में हो रही भारी बारिश से गेंहू की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, कई जिलों में तो आलू, चना, मटर, टमाटर आदि फसल तो चौपट हो गई। इसके साथ ही आम का मंजर को भी तेज वर्षा और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया है।