बिहार के DGP अपने बेटे की पढ़ाई के लिए रख दी है घर गिरवी, जानें- IPS की संपत्ति…

डेस्क : देशभर के आईएएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा जारी कर दी है। इसके बाद लोगों की नजर उनकी संपत्ति पर है। लोगों में यह मानसिकता बन गई है कि पुलिस वाले बहुत पैसा कमाते हैं। वहीं जब बात बड़े अधिकारियों की आती है तो पैसों के मामले में लोगों का अनुमान काफी ज्यादा होता है। लेकिन बिहार के डीजीपी आरएस भाटी (DGP RS Bhati) की कहानी कुछ अलग है।

आरएस भट्टी ने अपने पैतृक घर का हिस्सा बैंक में गिरवी रखकर बेटे के लिए एजुकेशन लोन लिया है। आपको बता दें कि डीजीपी आरएस भट्टी के पास चंडीगढ़ में पुश्तैनी जमीन और रिहायशी मकान है। पुश्तैनी जमीन में आधी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये है। 500 वर्ग गज के आवासीय परिसर में उनके आधे हिस्से की कीमत 1 करोड़ 86 लाख रुपये है। आइये जानते हैं अन्य अधिकारियों की संपत्ति।

डीजी आलोकराज (DG Alokraj) का नोएडा में एक फ्लैट

निगरानी डीजी आलोक राज के पास मुजफ्फरपुर के सरैया में 66 डिसमिल, 33 डिसमिल और 47 डिसमिल पैतृक जमीन है, जिस पर भाई-बहन की भी हिस्सेदारी है। पटना के कंकड़बाग में 3800 वर्ग फीट का घर है, जिसकी मौजूदा कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। इसमें भाई-बहनों की भी हिस्सेदारी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1850 वर्ग फीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत 89 लाख रुपये है। इसका स्वामित्व उनकी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से है।

डीजी शोभा ओहटकर (DG Shobha Ohtkar)

डीजी फायर एवं होम गार्ड शोभा ओहतकर के पास पटना के आशियाना नगर में अपने पिता से उपहार में मिला एक फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। महाराष्ट्र के पुणे में दो हजार वर्ग फीट का एक घर है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये है। इस संपत्ति से सालाना 3.60 लाख रुपये की आय होती है।

डीजी विनय कुमार (DG Vinay Kumar)

बिहार पुलिस भवन निर्माण डीजी विनय कुमार का पटना के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी में दो हजार वर्ग फीट में बना मकान है। बिहटा में तीन हजार वर्ग गज कृषि भूमि उनकी दिवंगत पत्नी के नाम पर है। यूपी के नोएडा में एक फ्लैट है, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 44 लाख रुपये है।

सीआईडी ​​एडीजी जितेंद्र कुमार (CID ADG Jitendra Kumar)

सीआईडी ​​एडीजी जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 लाख रुपये की 240 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। यूपी के नोएडा में 1 करोड़ रुपये का फ्लैट है, जिसका स्वामित्व उनकी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से है।

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar)

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास यूपी के लखनऊ में पिता से विरासत में मिली 240 वर्ग मीटर पैतृक जमीन है। हरियाणा के फरीदाबाद में उनकी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से लिया गया 1575 वर्ग फुट का एक निर्माणाधीन फ्लैट है। रिश्तेदारों से कर्ज लेकर उनके पास पंजाब के लुधियाना में 400 वर्ग गज जमीन भी है।