महज 8 घंटे में दिल्‍ली से पटना पहुंचा देगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, संपूर्ण-क्रांति को देगी टक्‍कर..

सुमन सौरब
2 Min Read

Delhi-Patna Amrit Bharat Train : अगर आपसे कोई यात्री पूछेगा कि हमको 12 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचना है तो सबसे पहले आप 12394 संपूर्ण क्रांति सुपरफ़ास्ट ट्रेन का नाम लेंगे…आपकी बात सही भी है. क्योंकि इस सुपरफ़ास्ट ट्रेन को बिहार के लोग “गरीबों की राजधानी” भी कहते हैं…

लेकिन, अगर आपको महज 8 घंटे में ही नई-दिल्ली से पटना पहुंचना है तब आप क्या करेंगे? क्योंकि राजधानी एक्सप्रेस भी करीब 12 घंटे में दिल्ली से पटना पहुँचाती है. दरअसल, खबर यह आ रही है कि जल्द ही नई दिल्ली से पटना के बीच 130Kmph की स्पीड से अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जो महज 8 घंटे में आपके सफर को खत्म कर देगा….

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि संपूर्ण क्रांति से लेकर विक्रमशिला सुपरफास्‍ट जैसी ट्रेनें इस रूट की सबसे बेस्ट ट्रेन है. क्योंकि यह कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देती है. लेकिन दिक्कत वाली बात यह है कि इसमें जनरल कोच कम होते हैं. वही, गिने-चुने 2 या फिर 3 जनरल लगे कोच होते हैं….

जबकि, अमृत भारत ट्रेन में केवल स्‍लीपर और जनरल कोच ही होते हैं. इसमें एसी कोच का कोई भी डब्बा नहीं लगेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि अमृत भारत ट्रेन का किराया इन सभी ट्रेनों से कम होगा, जिससे गरीब लोग आसानी से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे. अमृत भारत ट्रेन में तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. इसमें मॉड्यूलर टॉयलेट और आधुनिक पैंट्री कार की सुविधा मिलेगी….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।