Chirag Paswan को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, अब 33 कमांडो रहेंगे तैनात, जानिए – वजह..

Chirag Paswan : कुछ दिन पहले ही लोजपा के मुखिया चिराग पासवान (Chirag Paswan) को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है, चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार में एक बड़े नेता के रूप में उभर रहे हैं वहीं उनकी नजदीकी आए दिन हो भारतीय जनता पार्टी के साथ देखी जा सकती है

बिहार में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ चिराग पासवान दूसरे ऐसे नेता है जिन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है चिराग पासवान को आईबी की प्रशासन रिपोर्ट के बाद या सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और वह अब वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे यह सुरक्षा व्यवस्था उन्हें इससे बिहार में ही दी जाएगी

33 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात:

चिराग पासवान को अब विकेट गिरी की सुरक्षा दी गई है जिसमें कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे इसके अलावा हथियारों से लैस 10 सुरक्षाकर्मी उनके घर पर भी तैनात होंगे चिराग पासवान की सुरक्षा में बढ़ोतरी करके इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं नरेंद्र मोदी से बढ़ती नजदीकियां इसका कारण भी बताई जा रही है क्योंकि बिहार में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत में चिराग पासवान ने काफी सहायक भूमिका निभाई थी कई बार चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान भी बता चुके हैं