Bihar

Cancer Treatment in Bihar : बिहार में कैंसर मरीजों का जांच होगी फ्री और कम खर्च पर इलाज…

Cancer Treatment in Bihar : एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, स्वास्थ्य के मामले में बिहार की हालत सबसे ज़्यादा खस्ता है. लेकिन, सच यह भी है की पिछले 2-3 सालों में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था में पहले ही तुलना में काफी ज्यादा बदलाव आया है. इसी प्रयास को और बेहतर बनाने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे है. बताया जा रहा की अब बिहार में ही कम खर्च पर सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर का इलाज संभव होगा…..

दरअसल, शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने निःशुल्क ग्रामीण कैंसर जांच कार्यक्रम के लोकार्पण के दौरान ये बात कही. आगे उन्होंने कहा कि बिहार के 45,000 गांवों की 8387 पंचायतों में निःशुल्क ग्रामीण कैंसर जांच कार्यक्रम संचालित होगा. इससे पहले उन्होंने बताया था कि कैंसर रोग की रोकथाम और उपचार के लिए बिहार सरकार ने व्यापक स्तर पर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था की है….

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में डे-केयर कीमोथेरेपी सेंटर (Day-care Chemotherapy Center) है. बायोप्सी के माध्यम से कैंसर रोग की पहचान के लिए बिहार के सभी सदर अस्पतालों में जांच होती है. आगे उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी की सुविधाएं IGIMS, PMCH, AIIMS पटना तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में उपलब्ध है…

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button