Bihar New Cancer Hospital

बिहार में यहां खुलेगा कैंसर अस्पताल; CM नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा प्रस्ताव…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar New Cancer Hospital : बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किये जा रहे है. इसी कड़ी में दुनिया के सबसे खतरनाक बीमारी में से एक कैंसर का इलाज अब बिहार के एक और जिलों में हो सकेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है….

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिले के बरारी रोड स्थिति JLNMCH से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर के बगल में कैंसर अस्पताल को बनाने की तैयारी चल रही है. आगामी 1 फरवरी को CM नीतीश कुमार “प्रगति यात्रा” के तहत भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान CM को इस अस्पताल का प्रस्ताव सौंपा जाएगा…..

बताया जा रहा है भागलपुर जिले में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए करीब 25 एकड़ खाली जमीन है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में इस जमीन का निरीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी….

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि यहां कैंसर मरीजों के लिए सीटी स्कैन, एमआरआइ जैसे जांच केंद्र की भी जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि पहले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में ही कैंसर अस्पताल शुरू करने की प्लानिंग की जा रही थी लेकिन बाद में यह तय किया गया कि नये सिरे से खाली जमीन में ही कैंसर अस्पताल बने…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now