Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar Bullet Train : अब दिल्ली से बुलेट ट्रेन आएगी बिहार, जानिए कहां-कहां बन रहे स्टेशन..

Bihar Bullet Train Stations :  बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने बिहार में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी तेज कर दी है। दरअसल, भारतीय रेलवे विभाग ने चार स्टेशनों की पहचान भी कर ली है, जहां से बुलेट ट्रेन गुजरेगी। जिन चार स्टेशनों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी वहां सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि, हवाई सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और अब जमीन पर सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है।

बिहार के इन चार स्टेशनों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन

NHSRCL यानी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट जारी कर दिया है। इस रूट में बक्सर, उदवंतनगर (आरा), पटना और गया में नये स्टेशन बनाये जायेंगे। समझ लें कि बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक चलेगी और इसके लिए यह आरा, बक्सर, पटना और गया के रूट को भी कवर करेगी। इसे लेकर अब कोई भ्रम नहीं है। इन चारों जगहों के लिए बुलेट ट्रेन रूट का हवाई सर्वेक्षण किया जा चुका है। सर्वे करने वाली एजेंसी पिछले तीन दिनों से आरा में संरचनाओं का सर्वे करने में जुटी है।

जानिए बिहार को कैसे होगा फायदा

इस योजना के अनुसार दिल्ली से बनारस (वाराणसी) वीआईए लखनऊ-अयोध्या कॉरिडोर पर भी एक अलग चरण में सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोग महज तीन घंटे में आरा से हावड़ा पहुंच जायेंगे। इतना ही नहीं, बक्सर से कोलकाता की करीब 700 किलोमीटर की दूरी महज ढाई घंटे में तय हो जायेगी। ऐसे में वाराणसी से हावड़ा महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईएमआर कंपनी के पर्यवेक्षक रमेश कुमार यादव ने कहा कि मिट्टी परीक्षण का काम सामाजिक और संरचनात्मक सर्वेक्षण के बाद किया जाएगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की दिशा में प्रगति होगी। अधिग्रहण का काम साल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।

स्पीड ऐसी होगी कि आप देखते रह जाएंगे

इस पूरे रूट के लिहाज से कॉरिडोर करीब 760 किमी लंबा होगा। इसमें जमीन के ऊपर (ऊंचे), अंदर (भूमिगत) और जमीन पर भी रेल पटरियां होंगी। लेकिन आरा-बक्सर के बीच रेल ट्रैक ऊंचा होगा और जमीन से 20 फीट ऊंचा रहेगा। स्पीड की बात करें तो बिहार में बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। मतलब पलक झपकते ही ट्रेन आपकी आंखों के सामने से गुजर जाएगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।