आखिर Bank Account में क्यों होता है IFSC कोड? आज जान लीजिए इसका काम….

IFSC : अगर किसी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करने होते थे तो वह बैंक में जाकर लंबी लाइन में लगता था, लेकिन अब इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ बदल चुका है। अब आप एक जगह बैठकर ही किसी को भी आराम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन मोड़ से भी किसी को बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो इसमें IFSC कोड की जरूरत पड़ती है।

लेकिन क्या आप जानते है कि IFSC कोड क्या है? आपको बता दे कि RBI की तरफ से हर बैंक के लिए एक खास कोड तैयार किया जाता है जिसे IFSC कोड कहा जाता है। इसका इस्तेमाल NEFT और RTGS के जरिए online funds transfer करने के लिए होता है। आइये आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है…..

क्या है IFSC Code?

IFSC (Indian Financial System Code) जिसका हिंदी नाम भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है और ये 11 अंकों का एक विशेष कोड होता है। यह हर बैंक की प्रत्येक शाखा के हिसाब से दिया जाने वाला विशिष्ट कोड है। अगर आप किन्ही दो बैंकों के बीच पैसों का लेनदेन करते है तो आपको IFSC कोड देना जरूरी होता है। इससे प्राप्तकर्ता के बैंक की पहचान सही से हो जाती है।

IFSC कोड का रूप

आपको पता होना चाहिए कि IFSC कोड 11 अंकों का होता है। इस कोड के पहले 4 अंक बैंक के नाम के बारे में बताते है। जबकि इसका पांचवा अंक 0 होता है, जो भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रिज़र्व किया जाता है। इसके आखिर के 6 अंक बैंक की शाखा के बर्र में जानकारी देते है। जैसे कि हम आपको एक IFSC कोड के जरिये समझाते है।

PUNB0055000

PUNB – ये शुरआत के 4 अंक है जो बैंक के बारे में बताते है कि ये पंजाब नेशनल बैंक का IFSC कोड है।

0 – इसका पांचवा अंक शून्य है।
055000 – अंत के 6 अंक बैंक की शाखा (Mumbai Andheri West) की जानकारी देते है।

आप बैंक के IFSC कोड की जानकारी कई तरह से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप बैंक की पासबुक देख सकते है। इसके अलावा RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी ले सकते है। चेकबुक के माध्यम से भी बैंक शाखा के IFSC कोड देख सकते है या फिर आप बैंक में जाकर भी उस शाखा का IFSC कोड जान सकते है।