Bihar Weather

Bihar Weather: मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 29 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bihar weather: मौसम विभाग ने पूरे बिहार में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 26 से 29 दिसंबर तक पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. पूरा बिहार इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

Bihar Weather: बर्फबारी से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा प्रभाव बिहार में पड़ रहा है. इस वजह से बिहार के मैदानी इलाकों में पड़ने वाले जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. इन्हीं हालातों की वजह से मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए शीतलहर और घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग यानि आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भीतर शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है. बीते एक सप्ताह से बिहार में कोल्ड-डे (शीत दिवस) जैसी स्थिति बनी हुई है. लगातार धूप नहीं निकलने के कारण दिन के तापमान में असामान्य गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. 30 दिसंबर के बाद थोड़ी राहत तो मिलेगी लेकिन उससे पहले मौसम शीतलहर जैसा ही बना रहेगा.

आने वाले 4-5 दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे विजिविलिटी पर भी काफी असर पड़ेगा. न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है.

Bihar Weather: ठोस कदम उठाने की मांग

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर एहतियाती कदम उठाने की मांग तेज हो गई है. राजधानी समेत अन्य जिलों में लगातार गिरते तापमान और घने कुहासे के कारण आम जनजीवन बहुत प्रभावित हो रहा है. खासकर गरीब, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है. इस कंपकंपाती ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन से बेहतर इंतजाम करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Begusarai School Closed : ठंड के चलते कक्षा 8 तक स्कूल बंद, 26 दिसंबर तक जारी रहेगा आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now