Bihar Weather Today

Bihar Weather : बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar Weather Today : होली से पहले बिहार का मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग की माने तो पछुआ के प्रवाह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. 8 और 9 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के आसपास बने रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से 8 मार्च को सूबे के 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है….

पटना मौसम विभाग ने पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, बांका व जुमई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, ठनका गिरने और झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह जारी रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वही, प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने, ठंडी हवा के प्रवाह से तापमान में गिरावट की संभावना है.

बता दे की बीते गुरुवार को राजधनी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 29.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया.

ध्यान रहे! मौसम में जारी यह उतार-चढ़ाव सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. विगत 5 दिनों में 5 डिग्री लुढ़का अधिकतम तापमान का पारा सप्ताह के अंत तक 7 डिग्री सेल्सियस चढ़ने के साथ होली के दिन 15 मार्च तक 34 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now