Bihar में जमीन सर्वे के लिए नीतीश सरकार ने कर दी ये व्यवस्था, जानकर खुश हो जाएंगे…

Share

Bihar Land Survey : यदि आप भी बिहार से है और जमीन सर्वे को लेकर टेंशन में है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरसअल, सूबे में जमीन सर्वे के कार्य में तेजी लाने और जमीन मालिकों के टेंशन को दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी व्यवस्था कर दी है…..

बता दे की राज्य के कुल 9 प्रमंडलों में नई व्यवस्था ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके बाद बिहार में जमीन सर्वे में कोई परेशानी नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार के 9 प्रमंडलों में से 8 प्रमंडलों के सर्वर ने अलग-अलग काम करना शुरू कर दिया है….

जबकि, सारण प्रमंडल का अपना अलग सर्वर काम करेगा, इस तकनीकी समस्या के हल होने के साथ ही भूमि सर्वे के काम में और तेजी आएगी. खासकर, सर्वे अमीन द्वारा तेरीज का डाटा अपलोड करने और रैयत द्वारा स्वघोषणा को ऑनलाइन अपलोड करने में आ रही समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी….

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है. रैयत किसी अफवाह का शिकार नहीं बनें, जो रैयत अपनी जमीन का ब्यौरा अबतक समर्पित नहीं किए हैं, 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा कर दें…..

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019