बाहुबली Anand Mohan बेटी की शादी में Island पर रुकेंगे VIP गेस्ट, देखें – शादी की तैयारी…

Anand Mohan: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी की चर्चा जोरों पर है। शादी की तैयारियां शाही अंदाज में की जा रही है।आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी ऐसे स्थान पर होगी जहां सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। आइलैंड पर वीवीआईपी के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। इस शादी को खास बनाने के लिए हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखा गया है। शादी 15 फरवरी यानी आज होगी। इसमें राज्य और केंद्र के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे, आइए जानते हैं शादी की तैयारियों और सुरभि आनंद के बारे में।

सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं सुरभि : सुरभि आनंद सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। वहीं, उनके होने वाले पति राजहंस सिंह भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस), भारत सरकार के ‘ए’ श्रेणी के अधिकारी हैं। राजहंस सिंह का परिवार मुंगेर का रहने वाला है। बीते दिन हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरभि का बेहद खास अंदाज देखने को मिला।

शादी शहर की सबसे महंगी जगह पर होगी : सुरभि आनंद की शादी आनंद मोहन के घर में पहली शादी है। पटना शहर से थोड़ी दूर स्थित 17 एकड़ में फैले विश्वनाथ फार्म को शादी के वेन्यू के तौर पर चुना गया है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बताया जा रहा है कि आनंद मोहन के घर पहली शादी में भीड़ उमड़ने वाली है। इसके लिए खेतों को तीन भागों में बांटा गया है। खेतों के तीन भाग होते हैं। मील का पत्थर, द्वीप और उद्यान क्षेत्र। माइलस्टोन और मोहनगनिया गार्डन काफी बड़े एरिया में हैं। शादी में आने वाले वीवीआईपी मेहमानों और वीआईपी मेहमानों के लिए आइलैंड और लॉन एरिया को चुना गया है। माइलस्टोन में समर्थकों के लिए 20,000 वर्ग फुट का एक हॉल और 18,000 वर्ग फुट का एक लॉन क्षेत्र है।

खाने की उत्तम प्रबंध : भोजन में नॉनवेज सहित 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे हैं, जिसमें लगभग 50 क्विंटल नॉनवेज तैयार किया जा रहा है। इसमें करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनेगी, लेकिन खास बात यह है कि बाराती नॉनवेज नहीं खाएंगे। इसकी जानकारी शुभम आनंद ने बताया कि सभी बाराती शाकाहारी होते हैं, इसलिए उनके लिए नॉनवेज नहीं होता, बारातियों के लिए शाकाहारी खाने की व्यवस्था की जा रही है। मिठाइयों में भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल हलवा समेत 10 तरह के व्यंजन हैं।