वाहन चालक ध्यान दें! बढ़ जाएगा Toll Tax, अब चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जानें – नई दरें…

Toll Tax Price : हर किसी की यात्रा के दौरान Toll Tax का भुगतान करना होता है, चाहे फिर वो लंबी यात्रा हो या छोटी। Toll Tax सबको ही देना होता है और ये राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण टैक्स होता है लेकिन क्या आप जानते हैं अब Toll Tax के रेट बढ़ने वाले हैं।

आईए जानते हैं कहां पर कितना Toll Tax बढ़ने वाला है?

Toll Tax कुछ अंतर्राज्यीय एक्सप्रेस वे, टनल, पुलों और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए चुकाया जाता है और ये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आता है लेकिन आपको बता दें अब दिल्ली NCR का Toll Tax बढ़ने वाला है। दिल्ली- फरीदाबाद बदरपुर टोल प्लाजा पर Toll Tax बढ़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 सितंबर से यहां Toll Tax बढ़ जाएगा। वहीं कार, जीप, हलके और भारी वाहनों के लिए नई दरें भी सामने आ गई हैं।

क्या हैं Toll Tax की नई दरें?

अब कार, जीप, वैन के लिए दोनो और से 48 रुपए की जगह 52 रुपए Toll के रूप में देने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहनों के लिए 72 की बजाय 78 रुपए देने होंगे और एक और से 48 रुपए की जगह 52 रुपए देने होंगे।वहीं भारी वाहनों पर दोनो और से 143 रुपए की जगह 157 रुपए देने होंगे और एक तरफ से 85 रुपए की जगह 105 रुपए अब Toll के देने होंगे।

मासिक पास की दरों में भी बदलाव

अब मासिक पास की राशि भी बढ़ गई है। कार, जीप, वैन के लिए अब 955 रुपए की बजाय 1044 रुपए देने होंगे और वहीं,  व्यवसायिक वाहनों को 1432 की बजाय 1567 रुपए Toll के देने होंगे। इसके साथ ही भारी वाहनों को 2864 रुपए की जगह 3133 रुपए देने होंगे। अब 1 सितम्बर से ये नई दरें लागू होंगी।