Bihar Weather : बिहार के इन 7 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट; पढ़ें- मौसम का ताजा हाल…

Bihar Weather Update : बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar Weather Update) करवट लेने वाला है। पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Update) के मुताबिक, राज्य के 7 जिलों में गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें दक्षिणी भागों के 7 शहरों के भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई व बांका में हल्की बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश (Bihar Weather Update) में अगले 2 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में हलकी बारिश की संभावना जताई गई है। पटना मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणी रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान से लेकर उप्र, बिहार व पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक प्रभावी है। इनके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

वही, बुधवार को पटना (Bihar Weather Update) का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 40.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा व जीरादेई में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को पटना व आसपास क्षेत्रों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने से भीषण गर्मी व लू का प्रभाव नहीं रहा।