दिहाड़ी मजदूर का बेटा बना Bihar Board 10th टॉपर, मां ने सिलाई-मशीन चलाकर पढ़ाया….

BSEB 10th Result 2024 : बिहार में आज यानी 31 मार्च को 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board High School Result 2024) घोषित हो गए हैं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% स्टूडेंड्स सफल रहे. पूर्णिया के शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) ने इस बार स्टेट टॉप किया है। जबकि, समस्तीपुर के आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) ने पूरे सूबे में दूसरा स्थान पाया है। जिन्हें 500 में 488 अंक मिले हैं।

आदर्श के पिता रामनाथ महतो (Ramnath Mahato) दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। जबकि, माता नीलम देवी (Neelam Devi) गृहिणी है। वह सिलाई मशीन चलाकर परिवार के भरण- पोषण में सहायता करती हैं। आपको बता दे की आदर्श (Adarsh Kumar)3 भाई- बहनों में सबसे छोटा है। अपने इकलौते बेटे की सफलता पर मां नीलम देवी कहतीं हैं कि आदर्श आगे जो भी पढ़ाई करना चाहेगा हम लोग पूरी तन्मयता के साथ इसमें सहयोग करेंगे।

चाचा बैजनाथ महतो बताते हैं कि आदर्श (Adarsh Kumar) जब परीक्षा देकर निकला था तो अंदाजा था कि वह जिला टॉपर जरूर होगा। लेकिन परीक्षा परिणाम में स्टेट सेकंड टॉपर बनने की जानकारी मिलते ही घर परिवार सहित पूरे इलाका में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 8 से 10 घंटा तक स्वध्याय कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल किया है। गणित विषय से आगे की पढ़ाई करने की सोच रखने वाले आदर्श आगे चलकर IIT कर एक अच्छा अभियंता बनना चाहता है।