Adani Group investment in Bihar : अगर आप भी बिहार से हैं और अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है, तो यह खबर आपको काफी खुश कर सकती है. दरअसल, अदाणी ग्रुप (Adani Group) बिहार में करीब 27,900 करोड़ का बड़ा निवेश करने जा रही है. इससे बिहार में करीब 50 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी.
बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज में निदेशक और प्रबंधक निदेश प्रणव अदाणी (Pranav Adani) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. प्रणव अदाणी (Pranav Adani) ने कहा कि बिहार के CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी समूह (Adani Group) के विश्वास की इससे बेहतर पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े निजी निवेशक हैं.
प्रणव अदाणी ने कहा की 3 सेक्टरों लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक्स में 850 करोड़ निवेश किए हैं और इससे 25,000 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. आगे उन्होंने बताया कि समस्तीपुर, गोपालगंज, वैशाली, सीवान और सारण में 28 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है. इससे 4,000 नौकरियां पैदा होंगी.
आगे उन्होंने बताया कि अदाणी समूह ने नवादा जिले के वारिसलीगंज में अपने ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया है और अब बिहार में कई चरणों में 10 MMTPA की सीमेंट विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है. इससे 9,000 रोजगार सृजित होंगे.