Bihar

खुशखबरी! Bihar Police में जल्द होगी 78000 पुलिसकर्मियों की बहाली..

Bihar Police Recruitment : अगर आप भी बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों में भटक रहे तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कराने का आदेश दिया है. उन्होने कहा कि 7 निश्चय के तहत 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की गयी थी जो की अब तक 7.16 लाख नौकरियों उपलब्ध कराया जा चुका है.

बता दे की CM नीतीश कुमार ने गृह सचिव अरविंद चौधरी और पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक राज जो जल्द से जल्द भर्ती कराने का आदेश दिया है. साथ ही लंबित भर्ती को निपटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है. CM नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस में शेष रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया अगले 6 महीनों में पूरी की जानी चाहिए.

CM नीतीश कुमार ने कहा कि बर्ष 2015 में हमारी सरकार ने पुलिस बल भर्ती में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया और इससे पुलिस में उनकी भागीदारी बढ़कर 30000 हो गई. अभी भी किसी अन्य राज्य में पुलिस में इतनी महिलाएं नहीं हैं. उन्होने कहा रात के साथ ही दिन में भी पुलिस गश्ती की व्यवस्था की गई है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button