SIM card will be blocked in Bihar

Bihar में बंद हो जाएंगे 27 लाख SIM Card, लिस्ट में कहीं आपका नंबर तो नहीं? जल्दी चेक करें…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

SIM card will be blocked in Bihar : यदि आप भी बिहार के निवासी हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, दूरसंचार विभाग ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार में करीब 27 लाख से अधिक सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. इसके लिए विभाग ने 3 महीने का समय दिया है. विभाग के मुताबिक, बिहार में 9 से अधिक सीम कार्ड रखने वाले को चिन्हित किया गया है. अगर तय समय के भीतर ग्राहक इसकी जानकारी नहीं देते हैं तो 10वां सीम कार्ड ऑटोमेटिक बंद कर दिया जाएगा…..

दूर संचार विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 5 हजार से अधिक ऐसे लोग हैं जिनके पास 5 से 6 सिम हैं. जबकि, हजारों यूजर्स के पास 9 से अधिक सिम हैं. ऐसे यूजर्स को फिलहाल 3 महीने का समय दिया गया है. इसके बाद 9 से अधिक सिम रखने वाले लोगों का 10वां सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिन नंबरों को चिन्हित किया गया है, उसमें 3 लाख सरकारी कंपनी के सिम हैं. जबकि, 24 लाख सिम प्राइवेट कंपनी के हैं.

आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहा है साइबर फ्रॉड को देखते हुए दूर संचार विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है. होता ये था कि पहले सिम कार्ड इस्तेमाल करने की कोई संख्या निर्धारित नहीं था. बस इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाने लगे थे. एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड लेकर उसका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था. इसको देखते हुए सरकार ने सिम कार्ड रखने की संख्या निर्धारित कर दी….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now