बिहार : गरीब परिवारों को मिली खुशखबरी- सरकार देगी ₹2 लाख, जल्दी यहां से करें आवेदन…

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन फरवरी से शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी है। उद्योग विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने यह जानकारी दी है कि इस योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को करेंगे।

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा। हुए जाती जनगणना के मुताबिक बिहार में 94 लाख ऐसे लोग हैं जिनकी मासिक आय 6 हजार रूपए से कम है। इन्हीं परिवारों के लिए लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत परिवार के किसी एक सदस्य को 2 लाख दी जाएगी।

उद्योग विभाग की योजना

बिहार में कुछ समय पहले जाति आधारित गणना गई थी। जिसमें यह बात सामने आई कि यहां पर 94 लाख लोग ऐसे हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। इन परिवारों की मासिक आय 6 हजार रूपए से भी कम है। ऐसे लोगों को लघु उद्योग योजना के तहत 2 लाख रूपए दी जाएगी। जिससे वह कोई रोजगार कर सके। यह योजना उद्योग विभाग के द्वारा चलाई जा रही है।

5 फरबरी से आवेदन प्रक्रिया शुरु

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दावा है कि इस योजना से आने वाले 5 सालों में राज्य में गरीबी दूर हो जाएगी। योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। यह बात ध्यान में रखे की लघु उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को बिहार का वासी होना जरूरी है।

साथ ही उनकी मासिक आय 6 हजार से कम होनी चाहिए। ऐसे लोग आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेज के जरिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस योजना के लोकार्पण के बाद सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।