अब बेगूसराय, मोकामा के रास्ते Patna के लिए चलेगी Vande Bharat Train, जान लीजिए टाइमिंग और किराया..

Patna To New Jalpaiguri Vande Bharat : देश में इन दिनों भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नेटवर्क तेजी के साथ विकास कर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों और शहरों की कनेक्टिविटी और सफर को आसान बनाने के लिए यात्री ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। खासकर, नई वंदे भारत ट्रेनें चलाकर यात्रियों के सफर का समय बचाया जा रहा है।

इसी बीच बेगूसराय वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। जी हां..अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन (Begusarai Railway Station) से भी नई वंदे भारत गुजरेगी। इसको लेकर आज मंगलवार (5 मार्च) को न्यू जलपाईगुड़ी से पटना (Patna To New Jalpaiguri Vande Bharat) के बीच नई भगवा रंग वाले वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया। यह ट्रेन जैसे ही बेगूसराय स्टेशन (Begusarai Railway Station) पर रुकी तो उसे देखने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर, युवाओं में इसका खास क्रेज देखा गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन (Patna To New Jalpaiguri Vande Bharat) न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद किशनगंज, कटिहार होते हुए बेगूसराय पहुंचेगी। फिर न्यू बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर के रास्ते पटना पहुंच जाएगी। ट्रेन की एवरेज स्पीड 68KMPH रहने की संभावना है।

वैसे, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच इस वंदे भारत ट्रेन (Patna To New Jalpaiguri Vande Bharat) के नियमित परिचालन की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मार्च के तीसरे सप्ताह से इसके नियमित चलने की शुरुआत हो सकती है। जिसमें यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5:15Am में खुलेगी और किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, न्यू बरौनी, बेगूसराय और मोकामा होते हुए दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंच जाएगी।

फिर यही ट्रेन पटना से ट्रेन दोपहर 1:00 Pm में खुलेगी और पुनः इसी रास्ते से चलते हुए रात 8:00Pm में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी। अप में इसका रनिंग टाइम 6 घंटा 55 मिनट, जबकि डाउन में रनिंग टाइम 7 घंटे तय किया गया है।

बीते दिन पहले कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया थी कि यह वंदे भारत ट्रेन को 9 मार्च को PM नरेंद्र मोदी के द्वारा हरा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जा सकता है। 10 मार्च से इस ट्रेन का सुचारू परिचालन किये जाने की संभावना है।