नितीश सरकार : कोरोना पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा होगी चर्चा

डेस्क : कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अब पूरा भारत जान चुका है, किस तरह से यह बिमारी घर घर पहुँच चुकी है, वह भी लोग बखूबी जानते हैं। ऐसे में सरकार को इससे निपटने के लिए 2 बार लोकडाउन को आगे बढ़ाना पड़ा है, साथ ही आपको बता दें की अब लोकडाउन की तारिख बढ़कर 17 मई कर दी गई है। इसके उपरान्त स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चलवाई गई हैं ताकि जो लोग दुसरे राज्यों में फंसे है वह अपने गंतव्य राज्यों में आसानी से पहुँच सकें।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बैठक बुलवाई है यह बैठक सर्वदलीय होगी। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता के अंतर्गत शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग की सहायता से इस पर चर्चा करेंगे। इस सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी हिस्सा लेंगे। विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का कहना है की यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव व परामर्श के बाद सभी दलों के विधायक दल के नेताओं विडिओ कॉन्फरेंसिंग कर एकत्रित होने की सलाह है।