Friday, July 26, 2024
Knowledge

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए बांटी गई ये टिकट क्या होती है? आज जान लीजिए…..

Lok Sabha Elections : देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है और सभी पार्टियों एक-एक करके 2024 लोकसभा के लिए अपने चयनित उम्मीदवारों को उनकी सीट देने का काम भी शुरू कर चुकी हैं. वहीं पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 लोकसभा उम्मीदवारों को सीट दिया लेकिन क्या आप जानते हैं की पार्टी द्वारा मिल रही इस लोकसभा सीट का क्या काम होता है? और इसे क्यों दिया जाता है अगर नहीं तो लिए आज इस बारे में हम विस्तार से जानते हैं.

लोकसाभ टिकट जारी

बता दें कि, चुनाव नजदीकी कहते हैं सोशल मीडिया से लेकर आपके आसपास लोगों में चुनाव के टिकट को लेकर चर्चा होने लगती है. ऐसे में पार्टी द्वारा मिलने वाला टिकट कोई टिकट नहीं बल्कि यह फॉर्म होता है जिसे फॉर्म बी के नाम से भी जाना जाता है. इस फार्म पर पार्टी अपने चैनल की उम्मीदवार का नाम और अध्यक्ष का हस्ताक्षर लिखती है जिसे टिकट के नाम से लोग जानते हैं.

पार्टी का सिल जरूरी

दरअसल, उम्मीदवार की सभी जानकारी भरने के बाद पार्टी के अध्यक्ष का हस्ताक्षर लगता है और उसके बाद उसे पर सील लगाते हुए चयनित उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाता है. ताकि वह उसे चुनाव चिन्ह की मदद से लोगों से अपील करते हुए चुनाव के लिए मतदान को लेकर अपील कर सके.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।