बेगूसराय, बिहार: बिहार कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी एक AI-जनरेटेड वीडियो, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को दिखाया गया है, अब सियासी बवंडर का कारण बन गया है। इस वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा—
“मुझे लगता है कांग्रेस का दुर्भाग्यपूर्ण समय आ गया है। ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’—यह कहावत कांग्रेस पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। नरेंद्र मोदी जी की माता जी का जिस तरह से अपमान किया गया है और गठबंधन के नेताओं ने जिस प्रकार गाली-गलौज की है, मैं चेतावनी दे रहा हूँ—अगर यह आदत नहीं छोड़ी गई तो मैं नेहरू और माउंटबेटन की तस्वीरों के साथ सारी सच्चाई जनता के सामने रखूँगा।”
उन्होंने आगे कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा—
“यह कांग्रेस की बदकिस्मती है कि उसके पास राहुल गांधी जैसे नेता और तेजस्वी यादव जैसे सहयोगी हैं, जो गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आए हैं। लेकिन यह देश और राज्य ऐसे आचरण को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
कांग्रेस पर लगातार हमलावर
गिरिराज सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पहले से ही AI-जनरेटेड कंटेंट को लेकर विवादों में घिरे हैं। बीजेपी नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक स्तर पर “निम्नतम आचरण” बताया है।
फिलहाल, कांग्रेस की ओर से इस विवाद पर आधिकारिक प्रतिक्रिया आनी बाकी है। लेकिन गिरिराज सिंह के इस कड़े बयान के बाद बिहार की राजनीति में नया सियासी तापमान बनना तय है।