Begusarai News : बेगूसराय में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बलिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को करीब 11:30 बजे दिन में गश्ती के दौरान जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय को गुप्त सूचना मिली कि खगड़िया की ओर से तीन व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थ लेकर बेगूसराय आ रहे हैं। सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद उनके निर्देश पर बलिया थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई, चिता बल एवं सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने NH-31 पर हुसैनी चक ढाला के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक बेगूसराय की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस बल को देखकर तीनों युवक मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उनके पास से 310.24 ग्राम स्मैक जैसा नशीला पदार्थ, तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बरामद सभी सामानों को विधिवत जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड संख्या-06 निवासी निरंजन कुंवर के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, मटिहानी थाना क्षेत्र के छीतरौर वार्ड संख्या-14 निवासी अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार तथा नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर वार्ड संख्या-14 निवासी नंदन यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
