Begusarai News : आज कारगिल विजय सभा भवन में जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सात निश्चय-3’ के अंतर्गत ‘विकसित बिहार के रोडमैप’ की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि ‘सात निश्चय-3’ के अंतर्गत ‘सबका सम्मान–जीवन आसान (Ease of Living)’ को सरकार की प्राथमिकता बनाया गया है। इसके तहत आम नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में शिकायत निवारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 19 जनवरी 2026 से प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नागरिक अपनी समस्याएं एवं शिकायतें सीधे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रख सकेंगे, जिनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में आम नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को दूर करना तथा प्रशासन को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अपरिहार्य कारण से यदि संबंधित पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो उनके द्वारा अधिकृत अन्य पदाधिकारी नागरिकों से मिलने और समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही सभी कार्यालयों में आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएंगी।
शिकायतों के प्रभावी निष्पादन के लिए प्रत्येक कार्यालय में एक विशेष पंजी संधारित करने का निर्देश भी दिया गया है, जिसमें शिकायतों का विवरण दर्ज किया जाएगा तथा उनके निष्पादन की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। वरीय पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष ने बताया कि ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ कार्यक्रम के तहत सभी थानों, अनुमंडल पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इसके बाद जिला पदाधिकारी ने ‘सात निश्चय-3’ के अन्य प्रमुख घटकों प्रति व्यक्ति दोगुना रोजगार-दुगुनी आय, समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि, उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य तथा मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार—पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उद्योग एवं निवेश के क्षेत्र में बिहार को पूर्वी भारत का एक प्रमुख टेक्नोलॉजी हब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निजी निवेश को सुनिश्चित करने की योजना है। कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए चौथे कृषि रोडमैप के कार्यों को गति दी जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य में अलग उच्च शिक्षा विभाग का गठन किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाएगा तथा पुराने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने वाले चिकित्सकों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा तथा नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।

