Begusarai News : बेगूसराय जिला प्रशासन के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से सिमरिया धाम, बेगूसराय में शुरू होगा।
महोत्सव का उद्देश्य बच्चों और आमजन की सक्रिय सहभागिता के माध्यम से पारंपरिक संस्कृति, सामाजिक समरसता और लोक उत्सव की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर कई मनोरंजक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पतंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्साकशी, चित्रकला प्रतियोगिता तथा चिल्ली-इंडा प्रतियोगिता प्रमुख हैं।
कार्यक्रम के दौरान मकर संक्रांति से जुड़े पारंपरिक उल्लास और लोक-संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में बच्चे, युवा एवं स्थानीय नागरिक इन गतिविधियों में भाग लेकर आयोजन को यादगार बनाएंगे।
जिला प्रशासन, बेगूसराय ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस पारंपरिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

