Begusarai News : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 स्थित हरपुर चौक का है, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बरौनी रिफाइनरी थाना पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को संध्या गश्ती के दौरान मद्य निषेध इकाई, पटना से सूचना मिली कि NH-31 पर हरपुर चौक के पास अशोक लीलैंड कंपनी का एक ट्रक खड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जैसे ही हरपुर चौक के पास पहुंचकर ट्रक की जांच शुरू हुई, तो तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 4152.24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके साथ ही मौके से एक मोबाइल फोन, फास्टैग, जीपीएस डिवाइस, और एक आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी स्व. कुलवंत सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह (उम्र 38 वर्ष) के रूप में बताया। वहीं तलाशी के दौरान ट्रक से एक और व्यक्ति से जुड़ा दस्तावेज बरामद हुआ, जिसका नाम हरपाल सिंह, पिता-चरण सिंह, पता- सचखंड, कैंप गोले गुजराल, जम्मू-कश्मीर दर्ज है। पुलिस को शक है कि यह व्यक्ति भी तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
बरौनी रिफाइनरी थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।