Friday, July 26, 2024
Begusarai News

बेगूसराय के शशांक शेखर ने नीट में 670 अंक लाकर जिले का नाम किया रौशन

बेगूसराय:  नावकोठी समसा वार्ड नंबर 11 गांव निवासी डॉक्टर एन० के० पाठक के पुत्र शशांक शेखर ने नीट की परीक्षा में 670 अंक लाकर अपनी शानदार सफलता हासिल की है। शशांक को ऑल इंडिया में 15010, कैटिगरी में 1766 रैंक प्राप्त किया। शशांक शेखर के पिता एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं, और सदर प्रखंड बेगूसराय हरदिया गांव में एक निजी मयंक क्लीनिक और बीहट बाजार में भी एक निजी क्लीनिक चलाते हैं। शशांक भाई में दो और बहन एक है ,अपने भाई और बहन में सबसे छोटा भाई है। इसका बड़ा भाई मयंक कुमार भी बीएचएमएस फाइनल ईयर का छात्र है। इकलौती बहन सुनीती कुमारी भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से बीएएमएस कर रही है! तीनों भाई बहन डॉक्टर ही बनेगी। माँ रुबी कुमारी एक कुशल गृहिणी है! शशांक शेखर ने अपनी यह सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

उन्होंने कहां की कोचिंग संस्थान पीसीपी राजस्थान के छात्रावास में दो साल रहकर मैंने तैयारी की, और तीसरी बार में मुझे यह अच्छी सफलता मिली है। उसने बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए बच्चों को मुक्त होकर अपने विषय वार की तैयारी करनी चाहिए। तभी कोई भी छात्र को सफलता मिलेगी। उनका स्थाई निवास अभी चिलमिल पंचायत के हरदिया गांव में अपना घर है। इनके पिता डॉक्टर एन०के० पाठक ने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं बनाकर वत्कि एक शिक्षक बनकर अपने तीनों बच्चों का मार्गदर्शन किया, तभी मुझे आज यह अच्छे दिन देखने को मिला है। वहीं शशांक शेखर की मां रूबी कुमारी ने बताया कि मैं अपने तीनों बच्चों का ख्याल रखकर उसका हमेशा हौसला बढ़ाने का काम की।

शशांक के इस सफलता की खबर पाकर पूरे घर के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सफलता पर शशांक के दादा राम नंदन पाठक ,छोटे चाचा विवेकानंद पाठक के अलावे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राम लखन सिंह, तेघरा विधायक राम रतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, समेत जिले भर के तमाम चिकित्सकों ने उनके पुत्र को सफल होने पर बधाई दी।