बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके अंकित गुप्ता Ankit Gupta की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हैं। बिग बॉस के अलावा अंकित गुप्ता के टीवी शोज भी दर्शकों को खूब पसंद रहे हैं। बड़े हिट शोज में काम करने के बाद आज अंकित गुप्ता जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उस मुकाम तक आने के लिए उन्हे खूब मेहनत करनी पड़ी थी।
अंकित गुप्ता Ankit Gupta ने अपने इंटरव्यू में बताया हैं की उन्होंने कैसे अपने शुरुआती दिनों में स्ट्रगल किया जिसके बाद आज वे इतने कामयाब हुए हैं। अंकित गुप्ता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया हैं की उन्होंने शुरू में अपना खर्च पूरा करने के लिए कॉल सेंटर की नौकरी की थी जिसकी पहली सैलरी ही 10 हजार रुपये थी।
जो की मुंबई की लाइफस्टाईल के मुताबिक काफी कम थे। अंकित ने बताया था की जब वे शुरू में मुंबई आए थे तब उन्होंने जब अपने लिए फ्लैट लेने निकले तो उसका किराया सुन कर ही वे हैरान रह गए थे। अंकित ने बताया की मुंबई मे कही आना जाना भी इतना आसान नहीं हैं। सबका किराया काफी महंगा हैं।
ऐसे में कई बार तो उन्हे ऑडिशन भी छोड़ने पड़ते थे क्योंकि उनके पास वहां तक जाने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं। अंकित ने अपने इंटरव्यू में बताया की जब वे 17 साल के थे तभी उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था।
इसके बाद जब उन्हे बालिका बधू सीरियल में काम मिला तो उसके लिए उन्हे बस से आना जाना करना होता था क्योंकि उस समय उन्हे सिर्फ 4000 रुपये ही मिलते थे। लेकिन फिर धीरे धीरे उनके काम को तराशा गया और उन्हे सड्डा हक शो में काम मिला तब से उनकी चीजे बदलनी शुरू हो गई। उसके बाद उडारियाँ सीरियल मिलने के बाद अंकित Ankit Gupta हर घर के चाहिते बन गए।