Begusarai News

बेगूसराय में करंट लगने से सफाई कर्मी की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर बवाल..

Begusarai News : बेगूसराय में गुरुवार को करंट लगने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। घटना करीब 2 घंटे तक क्षेत्र में तनाव का कारण बनी रही।

मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर मुशहरी टोला निवासी 35 वर्षीय अशोक सदा के रूप में हुई है, जो मोख्तियारपुर पंचायत में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, अशोक रोज की तरह मानोपुर मुशहरी टोला में सफाई करने गया था। इसी दौरान बिजली पोल से जुड़े अर्थिंग वायर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने मानोपुर के पास सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन की ओर से मुआवजा और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में बिजली विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है, वहीं ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now