Begusarai News

बेगूसराय में दो बहुप्रतीक्षित रोड ओवरब्रिज निर्माण को मिली मंजूरी, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : वर्षों से लंबित और स्थानीय जनता की लगातार मांग पर अब आखिरकार बरौनी-तेघड़ा रेलखंड स्थित पश्चिमी गुमटी 7 बी और बरौनी-तिलरथ रेलखंड पर राजवाड़ा के पास स्थत गुमटी स्पेशल 61 पर रोड ओवरब्रिज (ROB) निर्माण की राह साफ हो गई है। मंगलवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा इन दोनों बहुप्रतीक्षित आरओबी परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

बरौनी-तेघड़ा रेलखंड पश्चिमी गुमटी 7 बी

जानकारी के अनुसार, बरौनी-तेघड़ा रेलखंड पर स्थित पश्चिमी गुमटी 7 बी पर बनने वाले रोड ओवरब्रिज की अनुमानित लागत 14636.92 लाख रुपये (यानी लगभग 146.37 करोड़ रुपये) तय की गई है। इस परियोजना के लिए राज्यांश के रूप में 3452.46 लाख रुपये (लगभग 34.52 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की गई है।

बरौनी-तिलरथ रेलखंड स्पेशल गुमटी 61

इसी तरह बरौनी-तिलरथ रेलखंड के राजवाड़ा के पास स्थित स्पेशल गुमटी नंबर 61 पर भी ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 66 करोड़ 39 लाख 51 हजार रुपये है। इसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 30 करोड़ 76 लाख 38 हजार रुपये होगी। हालांकि, दोनों ही ओवरब्रिज परियोजनाएं कॉस्ट-शेयरिंग मॉडल पर आधारित होंगी, जिसमें रेलवे और राज्य सरकार दोनों की वित्तीय भागीदारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now