Begusara Road Accident News : बेगूसराय में मकर संक्रांति के दिन एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की जान चली गई। घटना मंझौल-गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हरसाईन पुल के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजी पंचायत के बड़ी मोरहा गांव निवासी राजदेव पासवान (65) और उनके पुत्र सुदीप पासवान (25) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों बाइक से बेगूसराय डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे गढ़खाली स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में पुत्र सुदीप पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजदेव पासवान को 112 की टीम अस्पताल ले जा रही थी। हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में लोग मौके और अस्पताल पहुंचे। वहीं, मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मंझौल थानाध्यक्ष फैसल अंसारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

