Begusarai News : जिले के NH-31 पर सिंघौल थाना क्षेत्र के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) राजीव कुमार, सदर अंचलाधिकारी (CO) राहुल कुमार और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, तीनों अधिकारी सिमरिया गंगा घाट का निरीक्षण कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी सरकारी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में सीओ राहुल कुमार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर आया है, जबकि DTO राजीव कुमार के पैर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। वहीं, ओएसडी रंजीत कुमार को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत बेगूसराय के ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ तीनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी अधिकारी फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

