Begusarai News : जमीन मालिकों के लिए एक बड़ी खबर है। जिले में भूमि रिकॉर्ड में पारदर्शिता और त्रुटि सुधार को लेकर विशेष राजस्व महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस महाअभियान की तैयारी को लेकर DM तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में DM ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों की मदद से इस अभियान को सफल बनाएं। DM ने कहा कि यह महाअभियान आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी होगा, क्योंकि इसमें जमीन से जुड़े रिकॉर्ड की अशुद्धियों को मौके पर ही ठीक किया जाएगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर यह विशेष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।
- पहला चरण 18 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक
- दूसरा चरण 16 अगस्त से 20 सितंबर तक
- तीसरा चरण 21 सितंबर से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगा
डीएम ने अंचलाधिकारियों और भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के लिए माइक्रो-प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि अभियान को योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जा सके।
डीएम तुषार सिंगला ने स्पष्ट किया कि इस अभियान के तहत डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी रिकॉर्ड में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान जैसी त्रुटियों का मौके पर ही परिमार्जन किया जाएगा। इसके अलावा उत्तराधिकार नामांतरण की प्रक्रिया में रैयत की मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी की जाएगी। वहीं बंटवारा नामांतरण के अंतर्गत आपसी सहमति, रजिस्ट्री या न्यायालय के आदेश के आधार पर संयुक्त जमाबंदी को हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग दर्ज किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों से संबंधित सभी कार्यों की ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाए, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी बनी रहे।जिला प्रशासन की यह पहल न सिर्फ जमीन मालिकों को राहत देगी, बल्कि भूमि विवादों को सुलझाने की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगी।