यात्रीगण ध्यान दें! अब न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी राज्यरानी व कोसी एक्सप्रेस, जानें – नया समय सारणी..

New Barauni Junction : करीब लंबे अरसे के बाद बरौनी व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। जी हां..अब कोसी और राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस न्यू बरौनी जंक्शन पर रुकेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12567/12568 राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को न्यू बरौनी जंक्शन पर 19 मई से एवं 18625/18626 कोसी मेल एक्सप्रेस के 21 मई से न्यू बरौनी जंक्शन पर ठहराव शुरू किए जाने को लेकर रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेल मुख्यालय ने पत्र भी जारी कर दिया है।

बताते चलें की कोसी एक्सप्रेस एवं राजरानी एक्सप्रेस परिचालन के समय से ही आसपास के लोग के द्वारा ये दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों को न्यू बरौनी जंक्शन में ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके लिए अलग-अलग संगठनों के द्वारा बल्कि कई बार सर्वदलीय संगठन के द्वारा आंदोलन भी किया गया। लेकिन बाद में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Union Minister cum Local MP Giriraj Singh) के निर्देश पर सोनपुर डीआरएम (Sonpur DRM) के नेतृत्व में आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय बैठक में मजबूती से उठाते रहे। वहीं, दूसरी ओर गिरिराज सिंह ने इसमें सकारात्मक हस्तक्षेप कर इस मांग को रेल मंत्री के सामने रखकर जिसके कार्यान्वयन के लिए लगातार प्रयास किया। जिसका परिणाम अब सामने आया है।

आपको बता दे की रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक (कोचीन) राजेश कुमार ने पत्र जारी कर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जनरल मैनेजर (ओपीटीजी) एवं साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के जनरल मैनेजर (ओपीटीजी) को पत्र भेज कर इन दोनों ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव को न्यू बरौनी जंक्शन में स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी है।